Forgot password?    Sign UP
ब्रिटानिया ने महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की

ब्रिटानिया ने महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की


Advertisement :

2017-08-08 : हाल ही में, बिस्कुट बनाने वाली प्रमुख कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 98 वर्ष के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा संयंत्र महाराष्ट्र के रंजनगांव में लगाने की तैयारी की है। कंपनी ने इस संयत्र पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है। ब्रिटानिया के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी के अनुसार कंपनी ने संयंत्र के लिए 96 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पहले ही कर लिया है। सरकार के पास अतिरिक्त 48 एकड़ के लिए आवेदन भी किया गया है।

संयंत्र के 2 वर्ष में बनकर तैयार किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संयंत्र के बन जाने से बाहरी संयंत्र में उत्पादन की निर्भरता कम हो जाएगी। रंजनगांव में स्थापित किए जाने वाले संयत्र की सालाना क्षमता 1.2 लाख टन होगी। शुरुआत में यहां बिस्कुट उत्पादन के लिए 6 लाइनें, केक और क्रोइसेंट की एक-एक लाइन होंगी। और बाद में रस्क, मैदा और डेयरी उत्पादों का भी उत्पादन आरम्भ किया जाएगा। संयंत्र शुरू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 12.2 लाख टन हो जाएगी और आउटसोर्स पर निर्भरता कम करने में भी मदद मिलेगी।

Provide Comments :


Advertisement :