
जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये
2017-08-09 : हाल ही में, जस्टिस दीपक मिश्रा को देश का 45वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह घोषणा की गयी। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जे एस खेहर के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा प्रधान न्यायाधीश का पद संभालेंगे। वे 3 अक्टूबर, 2018 तक इस पद पर रहेंगे। जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले वह ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे। उनसे पहले ओडिशा के जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद पर रह चुके हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा याकूब मेमन पर दिए गए फैसले के कारण चर्चा में रहे थे।
जस्टिस दीपक मिश्रा के बारे में :-
# जस्टिस दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था।
# 17 फरवरी 1996 में उन्हें ओडिशा हाई कोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया।
# इसके बाद 3 मार्च 1997 में उनका स्थानांतरण मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में किया गया।
# वे 23 दिसंबर 2009 को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने और 24 मई 2010 को उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला।
# दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए उन्होंने 5 हजार से ज्यादा मामलों में फैसला सुनाया और लोक अदालतों को ज्यादा प्रभावशाली बनाने का काम किया।
# उन्हें 10 अक्टूबर 2011 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।