Forgot password?    Sign UP
प्रसून जोशी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्‍यक्ष नियुक्‍त किये गये

प्रसून जोशी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्‍यक्ष नियुक्‍त किये गये


Advertisement :

2017-08-12 : हाल ही मे, केंद्र सरकार ने प्रसून जोशी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी/CBFC) का अध्यीक्ष नियुक्तर किया है। प्रसून जोशी की यह नियुक्ति मानद हैसियत से 11 अगस्ती, 2017 से प्रभावी हो गई। केंद्र सरकार ने यह नियुक्ति सिनेमैटोग्राफ (प्रमाणन) नियम, 1983 के नियम 3 के साथ सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (1952 की 37) की धारा 3 की उप-धारा (1) के तहत की है। प्रसून जोशी की नियुक्तिफ पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर अगले तीन वर्षों तक अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी, तक की गई है। इससे पहले इस पद पर से पहलाज निहलानी अपनी सेवाएं दे रहे थे।

कौन है प्रसून जोशी?

# नए सेंसर बोर्ड चेयरमैन प्रसून जोशी एक फेमस ऐडमेकर हैं।

# प्रसून जोशी सबसे पहले ऐड कंपनी ओ एंड एम/ O&M में काम कर चुके हैं।

# “ठण्डा मतलब कोका कोला” इस पंचलाइन के साथ “कोक” को सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में मजबूती के साथ दोबारा प्रसून जोशी ने ही खड़ा किया।

# इसके बाद प्रसून जोशी ऐड कंपनी “मैकऐन इरिक्सन” में कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे।

# वर्ष 2001 में राजकुमार संतोषी की फिल्म “लज्जा” से प्रसून को बॉलीवुड में एंट्री मिली।

# वर्ष 2007 में आई फिल्म “तारे जमीन पर” के लिए प्रसून को “राष्ट्रीय पुरस्कार” भी प्रदान किया गया।

# वर्ष 2015 में उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार अभियान में प्रसून ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Provide Comments :


Advertisement :