ममता सूरी बनी IBBI की कार्यकारी निदेशक
2017-08-18 : हाल ही में, ममता सूरी ने 16 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। आईबीबीआई में कार्यभार संभालने से पहले ममता सूरी भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की मुख्य महाप्रबंधक थीं। ममता सूरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वित्त में पीएचडी और लंदन के सिटी यूनिवर्सिटी से बीमा जोखिम और प्रबंधन विषय में एमएससी की डिग्रियां प्राप्त की हैं। ममता सूरी भारत के चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक संस्थान से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) हैं और कानून में स्नातक हैं। उन्हें अमरीका से उच्च शैक्षिक उपलब्धि के लिए मानद सदस्यता भी मिली है।
भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) के बारे में :-
# भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड की स्थापना 1 अक्टूबर 2016 को हुई थी।
# आईबीबीआई दिवाला पेशेवरों, दिवाला पेशेवर एजेंसियों और दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत सूचना उपयोगिताओं के कामकाज को विनियमित करती है।
# आईबीबीआई को नए कानून के तहत, कर्मचारियों, लेनदारों और शेयरधारकों को बैंक ऋण की अदायगी के सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया डिफ़ॉल्ट के रूप में प्रक्रिया समापन आरंभ करने का अधिकार होगा।