Forgot password?    Sign UP
RBI ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की

RBI ने 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की


Advertisement :

2017-08-21 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 18 अगस्त 2017 को 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की। आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है। आरबीआई ने कहा कि 50 रुपये का नया नोट फ्लोरिसेंट नीले रंग में होगा। आरबीआई जल्द ही 200 रुपये का नया नोट भी जारी करने की तैयारी में है। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलन में बने रहेंगे।

50 रुपये के नए नोट की खूबिंयां इस प्रकार है...

# महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर।

# नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा है।

# नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है।

# नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 50 रुपये लिखा हुआ है।

# नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 50 रुपये लिखा हुआ है।

# नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है।

# पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर है।

# नंबर पैनल के साथ छोटे से बड़े क्रम में नंबर बायीं तरफ सबसे ऊपर और दायीं तरफ़ नीचे।

# इस नोट का साइज 66 मिमी x 135 मिमी होगा।

# नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ है।

Provide Comments :


Advertisement :