
धर्मेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक नियुक्त किए गए
2017-08-22 : हाल ही में, आईपीएस धर्मेंद्र कुमार को रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में धर्मेंद्र कुमार सीआईएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पद भार संभाल लिया। धर्मेंद्र कुमार की इस पद पर नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो से प्रभावी होगी। आईपीएस धर्मेंद्र कुमार की नियुक्ति सम्बन्धी सूचना रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव आरके मीणा ने जारी की। इसके अतिरिक्त रांची डिवीजन के पूर्व डीआरएम अंशुल गुप्ता को दिल्ली का डीआरएम नियुक्त किया गया है।
कौन है धर्मेंद्र कुमार?
# धर्मेंद्र कुमार 1984 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम (संघ शासित प्रदेशों) एजीएमयूयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
# सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्य भार संभालने से पूर्व धर्मेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में स्पेशल यूनिट के स्पेशल कमिश्नर पद पर कार्यरत थे।
# उनके कार्यों व उनके त्वरित फैसलों के कारण उन्हें दिल्ली में आयरन मैन के नाम से भी जाना जाता है।
# जून 2017 में एसके भगत की सेवानिवृत्ति के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के डीजी सुधीर प्रताप सिंह को आरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। धर्मेंद्र कुमार 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।