Forgot password?    Sign UP
राजीव बंसल एयर इंडिया के चेयरमैन नियुक्त किये गये

राजीव बंसल एयर इंडिया के चेयरमैन नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-08-24 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है। राजीव बंसल को तीन महीने के लिए यह अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बंसल की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है। पाठकों को बता दे की एयर इंडिया के प्रमुख रहे अश्विनी लोहानी को इस पद से हटाकर रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

राजीव बंसल के बारे में :-

# राजीव बंसल ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढाई की है।

# राजीव बंसल नागालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

# आईएएस अधिकारी राजीव बंसल वर्तमान में पेट्रोलियम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार हैं।

# राजीव बंसल इससे पहले वर्ष 2006 से 2008 के मध्य भी नागर विमानन मंत्रालय में काम कर चुके हैं। वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में डायरेक्टर और नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल रहे हैं।

Provide Comments :


Advertisement :