
केंद्र सरकार ने OBC क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने हेतु मंजूरी प्रदान की
2017-08-24 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 अगस्त 2017 को संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के उप वर्गीकरण के मुद्दे पर विचार के लिये एक आयोग गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। इस मंजूरी के साथ ही ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया। इसका मतलब सीधा सा यह हुआ की 8 लाख तक या उससे कम आय वाले ओबीसी परिवारों को आरक्षण मिल सकेगा। इससे पहले यह सीमा छह लाख रुपये थी।
पाठकों को बता दे की ओबीसी श्रेणी के लिए वर्ष 1993 में यह आय सीमा 1 लाख रुपये रखी गई थी। इसके बाद वर्ष 2004 में इस वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। आगे चलकर वर्ष 2008 में यह 4.5 लाख रुपये और वर्ष 2013 में 6 लाख रुपये की गयी।