Forgot password?    Sign UP
भारत के पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन मुंबई में किया गया

भारत के पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन मुंबई में किया गया


Advertisement :

2017-08-29 : हाल ही में, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 27 अगस्त 2017 को देश के पहले ‘विदेश भवन’ का मंबई में उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी।के। सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुंबई में विदेश मंत्रालय के चार कार्यालय - पासपोर्ट कार्यालय, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय का शाखा सचिवालय नवनिर्मित भवन में एक ही छत के नीचे काम करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि सभी कार्यालयों के एक ही स्थान से संचालित होने से महाराष्ट्र सरकार और विदेश मंत्रालय के बीच प्रभावी ढंग से काम हो सकेगा। विदेश भवन देश में विदेश मंत्रालय का पहला एकीकृत कार्यालय परिसर होगा। विदेश मंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारी हर स्टेट की राजधानी में विदेश भवन बनाने की योजना है। वन स्टॉप सेंटर का काम करेगा और यहां विदेश मंत्रालय से जुड़े हर काम होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :