
हलीमा याकूब बनी सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति
2017-09-14 : हाल ही में, सिंगापुर संसद की पूर्व अध्यक्ष हलीमा याकूब 13 सितम्बर 2017 को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं है। निर्वाचन अधिकारी ने उनके अकेला योग्य उम्मीदवार होने की घोषणा की। इस के बाद बिना मतदान के ही हलीमा याकूब को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुन लिया गया। 63 वर्षीय हलीमा याकूब को राष्ट्रपति पद हेतु होने वाले चुनाव का सामना इसलिए नहीं करना पड़ा क्योंकि प्रशासन ने इस पद पर खड़े होने के लिए उनके विरोधियों को अयोग्य घोषित कर दिया।
सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का पद अल्पसंख्यक मुस्लिम मलय समुदाय के उम्मीदवार हेतु आरक्षित था। सिंगापुर संसद की अध्यक्ष के तौर पर अपने अनुभव के कारण हलीमा याकूब को राष्ट्रपति पद के नामांकन के नियमों के तहत योग्य उम्मीदवार घोषित किया गया। ऐसा पहली बार किया गया कि खास जातीय समूह मलय समुदाय के लिए राष्ट्रपति पद आरक्षित कर दिया गया।