Forgot password?    Sign UP
ईस्ट बंगाल ने कलकत्ता फुटबॉल लीग-2017 का खिताब जीता

ईस्ट बंगाल ने कलकत्ता फुटबॉल लीग-2017 का खिताब जीता


Advertisement :

2017-09-25 : हाल ही में, भारतीय फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने 24 सितम्बर 2017 को आठवीं बार लगातार कलकत्ता फुटबॉल लीग-2017 का खिताब जीता लिया। ईस्ट बंगाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान से 2-2 के ड्रा के बावजूद लगातार आठवीं और रिकार्ड 39वीं बार कलकत्ता फुटबाल लीग खिताब अपने नाम कर लिया। अब तक 29 बार इस खिताब को जीत चुकी मोहन बगान की टीम वर्ष 2009 के बाद से ट्राफी जीतने में नाकाम रही है। हालांकि उसने मैच में शुरू में दबदबा बना लिया था।

कलकत्ता फुटबॉल लीग के बारे में :-

# कलकत्ता फुटबॉल लीग एक फुटबॉल लीग प्रणाली जो कलकत्ता के कई फुटबॉल क्लबों में भाग लेते हैं।

# यह वर्तमान में सात-स्तरीय पिरामिड प्रणाली का है।

# कलकत्ता फुटबॉल लीग वर्ष 1898 में शुरू हुआ था।

# कलकत्ता फुटबॉल लीग विश्व के सबसे पुराने फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक है।

Provide Comments :


Advertisement :