
बालश्रम रोकने के लिए पेंसिल पोर्टल का शुभारंभ किया गया
2017-09-26 : हाल ही में, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 सितंबर 2017 को बाल श्रम के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि थे। पेन्सिल पोर्टल का उद्देश्य देश में बाल श्रम को रोकना तथा बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। पेंसिल पोर्टल, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म है, जिससे बाल श्रम को समाप्त करने में मदद मिलेगी।
ऑनलाइन पोर्टल केंद्र सरकार को राज्य सरकार, जिला और सभी परियोजना समितियों के साथ जोड़ देगा। पेंसिल पोर्टल की परिकल्पना केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर बाल श्रम समाप्त करने के लिए की गयी है। पेंसिल पोर्टल के घटक हैं - चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, शिकायत प्रकोष्ठ, राज्य सरकार, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना तथा परस्पर सहयोग।