श्रीनगर एवं रायपुर एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान प्रदान किया गया
2017-09-29 : हाल ही में, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर तथा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर, छत्तीसगढ़ को संयुक्त रूप से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 27 सितंबर 2017 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “शेष भारत” श्रेणी के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया।
बता दे की भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन के व्यापक विकास के लिए प्रदर्शन के आधार पर सालाना यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए। पहली बार संयुक्त रूप से दो हवाई अड्डों को उनके उत्कृष्ठ शैली के कार्य, पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए सुविधाजनक सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों के रूप में चुना गया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बारे में :-
# भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है।
# यह भारत के 126 तथा 11 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का अनुरक्षण, प्रबन्धन व विमान यातायात सेवा प्रदान करता है।
# इसका निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन, सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है।