Forgot password?    Sign UP
UP सरकार ने स्कूली बच्चों को जूते-मोजे व स्वेटर देने का निर्णय लिया

UP सरकार ने स्कूली बच्चों को जूते-मोजे व स्वेटर देने का निर्णय लिया


Advertisement :

2017-10-03 : सूबे की योगी सरकार बच्चों को मुफ्त में जूते-मोजे व स्वेटर बांटेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार की ओर से जूते-मोजे व स्वेटर दिए जाएंगे। इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का बजट सरकार ने रखा है। मंगलवार को हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए जो की निम्नलिखित है....

# कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए जूते-मोजे व स्वेटर।

# सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 1-8 तक के बच्चों को 300 करोड़ से दिया जाएगा।

# यूपी के 1,48,49,145 बच्चों को जूता-मोज़ा स्वेटर दिया जायेगा।

# बैठक में 135.75 रुपये जोड़ी जूते और 23 रुपये एक जोड़ी जूते मोज़े के लिए तय हुए हैं।

# सभी सब्सिडी योजनाओं को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रस्ताव।

# पेंशन व्यव्सथा को सुचारू रूप से करने की तैयारी।

# पीडीएस की स्कीम को आधार से कनेक्ट किया जाएगा।

# सब्सिडी की योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और DBT से लाभ दिया जाएगा।

# उत्तर प्रदेश मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम 1994 को बदला गया है।

# 35000 रूपये एक जोड़े पर खर्च किये जायेंगे। इस योजना के तहत 10 जोड़ो की शादी की जायेगी।

# सामूहिक विवाह में कम से कम 10 जोड़े होने चाहिए। सरकार की ओर से विवाहित जोड़ों को मोबाइल समेत कई चीजें दी जाएंगी। एक जोड़े पर कुल खर्च 35 हजार रुपए तक किया जाएगा। इस योजना में एनजीओ भी सहयोग दे सकेंगे। इसमें 20 हजार रुपए सीधे डीबीटी के माध्यम से जोड़ों को दिए जाएंगे। मंगलवार को हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में ये सभी अहम निर्णय लिए गए।

Provide Comments :


Advertisement :