
विश्व डाक दिवस मनाया गया
2017-10-10 : हाल ही में, 9 अक्टूबर 2017 को विश्व भर में विश्व डाक दिवस मनाया गया। प्रति वर्ष 9 अक्टूबर को वर्ल्ड पोस्टल डे मनाया जाता है। भारत में घर घर तक चिट्ठियों को लाने और पहुंचाने का काम करने वाले विभाग को डाक विभाग कहा जाता है। इसको भारतीय डाक सेवा के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय डाक सेवा ने 1 अक्टूबर 2004 को ही अपने सफर के 150 वर्ष पूरे किए।
भारत में डाक व्यवस्था के बारे में :-
# भारत में 1766 में लार्ड क्लाइव ने पहली बार डाक व्यवस्था स्थापित की।
# 1774 में वॉरेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया।
# इसके साथ ही चिट्ठियों को पोस्ट करते समय उस पर लगाए जाने वाले स्टैंप्स की शुरुआत अपने देश में 1852 में की गई।