Forgot password?    Sign UP
अनुपम खेर, फिल्म & टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTTI) के चेयरमैन नियुक्त किये गये

अनुपम खेर, फिल्म & टेलीविजन इंस्टीट्यूट (FTTI) के चेयरमैन नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-10-11 : हाल ही में, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को 11 अक्टूबर 2017 को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बता दे की गजेंद्र चौहान के स्थान पर अनुपम खेर को यह पद दिया गया। अनुपम खेर ने इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन पद पर भी कार्य किया। गजेन्द्र चौहान का कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा हो गया।

अनुपम खेर के बारे में :-

# अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ।

# उन्होंने शिमला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक पूरी की।

# वर्ष 1985 में अनुपम खेर की शादी किरण खेर से हुई।

# अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में "आगमन" नामक फिल्म से की थी लेकिन 1984 में आई "सारांश" उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है।

# उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है तथा थिएटर में भी यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।

# उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों जैसे बेंड इट लाइक बेकहम, एंग ली’ज़ लस्ट आदि शामिल हैं।

# वर्ष 2004 में उन्हें पदमश्री तथा 2016 में पदमभूषण से सम्मानित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :