Forgot password?    Sign UP
राजस्थान बना उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला

राजस्थान बना उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला


Advertisement :

2017-10-11 : हाल ही में, राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल किया। राजस्थान सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम को पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम को राज्य उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं इग्नू की कुलपति प्रोफेसर रविन्द्र कुमार द्वारा 10 अक्टूबर 2017 को जयपुर में आरंभ किया गया। राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग ने इग्नू के सहयोग से राज्य में कॉलेजों के लिए उद्यमशीलता और कौशल विकास के लिए 16 पाठ्यक्रम तैयार किए हैं।

इस परियोजना के तहत, 12 प्रमाण पत्र और 4 डिप्लोमा कोर्स चलाए जाएंगे और प्रत्येक कॉलेज को पांच कोर्स चयनित करने होंगे। इसमें 94 कॉलेज पहले ही परियोजना में शामिल किये जा चुके हैं और 5656 छात्रों ने स्वयं इस कोर्स में पंजीकृत किया है।

कौशल विकास पाठ्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों के व्यावहारिक प्रशिक्षण विभिन्न सरकारी विभागों में किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए राज्य उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें आशा है कि अगले सेशन तक 10 हज़ार से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में स्वयं को नामांकित कर लेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :