Forgot password?    Sign UP
PM मोदी ने ग्राम संवाद मोबाइल एप्प लॉन्च किया

PM मोदी ने ग्राम संवाद मोबाइल एप्प लॉन्च किया


Advertisement :


2017-10-12 : हाल ही में, नानाजी देशमुख की जयंती पर 11 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा में स्थित इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम से ग्राम संवाद मोबाइल एप्प तथा दिशा पोर्टल लॉन्च किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “ग्राम संवाद एप्प” लॉन्च किया जिसका उद्देश्य देशवासियों को सरकार की ओर से महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है। और इसके तहत किसानों को सीधे तौर पर डिजिटल इंडिया से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानाजी देशमुख के नाम पर एक डाक टिकट भी जारी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके द्वारा कृषि क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। ग्राम संवाद एप्प के जरिए इस बात की निगरानी की जा सकेगी कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, वो ग्राम पंचायत स्तर पर किस तरह काम कर रही हैं। सरकारी योजनाओं को जिले के स्तर पर ठीक से लागू किया जा सके इसके लिए दिशा पोर्टल भी लांच किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :