
संयुक्त अरब अमीरात ने उत्तर कोरियाई नागरिकों पर वीजा प्रतिबन्ध की घोषणा की
2017-10-13 : हाल ही में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने उत्तर कोरिया के नागरिकों हेतु वीजा जारी करने पर प्रतिबन्ध की घोषणा की है। साथ ही पूर्वी एशियाई देश के साथ राजनयिक संबंधों में भी कमी कर दी है। इससे पहले कुवैत और कतर ने भी उत्तर कोरिया के साथ इस तरह की घोषणा की। यह घोषणा उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर की गई है। सरकार द्वारा संचालित समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम की खबर के अनुसार यूएई सरकार ने उत्तर कोरिया में अपने अनिवासी राजदूत और साथ ही अपने यहां उसके अनिवासी राजदूत का मिशन खत्म कर दिया। यूएएई सरकार उत्तर कोरियाई कंपनियों को भी अपने सात अमीरातों में काम करने की मंजूरी प्रदान नहीं करेगी।
बता दे की नॉर्थ कोरिया प्रतिबंधों के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। नॉर्थ कोरिया ने जुलाई में ब्लैस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इसकी रेंज 6700 किलोमीटर बताई गई। जिसका मतलब अलस्का भी इसकी जद में था। हवसांग 14 इंटरकंटिनेंटल मिसाइल के परीक्षण को नॉर्थ कोरिया ने ऐतिहासिक बताया। उत्तर कोरिया ने फिर 29 अगस्त 2017 को जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यह प्रशांत महासागर में जाकर गिरी। दक्षिण कोरिया और जापान की सरकार ने इसकी पुष्टि भी की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्रतिबंध लगाने के बाद भी नॉर्थ कोरिया मिसाइल परीक्षण कर रहा है।