Forgot password?    Sign UP
मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में भारत को मिला 111वां स्थान

मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में भारत को मिला 111वां स्थान


Advertisement :

2017-10-25 : हाल ही में, इन्टरनेट की स्पीड मापने वाली कंपनी स्पीडटेस्ट डॉट नेट ने विश्व के विभिन्न देशों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित एक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस रिपोर्ट में 122 देशों से ली गयी जानकारी को दर्शाया गया है। पाठकों को बता दे की विश्व के कुल 122 देशों पर किये गये इस सर्वेक्षण में भारत 111 वें स्थान पर है। स्पीडटेस्ट डॉट नेट की रिपोर्ट में सबसे तेज़ इन्टरनेट नॉर्वे में है जबकि सबसे धीमा इंटरनेट इराक में चलाया जा रहा है।

वहीँ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट में सिंगापुर पहले पायदान पर है, जबकि 18.33 एमबीपीएस की स्पीड के साथ भारत 133 देशों में 73वें स्थान पर है। सूची में सबसे निचले पायदान पर वेनेजुएला है, जहां की इंटरनेट स्पीड लगभग 3.42 एमबीपीएस है।

Provide Comments :


Advertisement :