 
								केंद्र सरकार ने ‘भारतमाला’ योजना को मंजूरी प्रदान की
                                    2017-10-25 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के लिए भारतमाला योजना तैयार की है। भारतमाला योजना के तहत देश के सभी राजमार्गों को आपस में जोड़ने की मंजूरी प्रदान की गयी। इस योजना के तहत देश में बड़े पैमाने पर सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। इस योजना पर लगभग सात लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जबकि देश में कुल 83,677 हज़ार किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा। इस परियोजना से बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारतमाला परियोजना हेतु 2.09 लाख करोड़ रुपए मार्केट से, 1.06 लाख करोड़ प्राइवेट कम्पनियों के निवेश और 2.19 लाख करोड़ सीआरएफ/टीओटी/टोल द्वारा आयेगा। वर्तमान समय में देश में 82 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं जिनमें 34 हज़ार करोड़ का निवेश किया जायेगा। पहले चरण में नौ राष्ट्रीय राजमार्गों के 680.64 किलोमीटर को चयनित किया गया है, जिसपर 6,258 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।
									
 
							 
												