Forgot password?    Sign UP
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को पुरस्कार जीता

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को पुरस्कार जीता


Advertisement :

2017-11-07 : हाल ही में, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने 03 नवम्बर 2017 को बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण और बहाली के काम के बाद सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार मेरिट 2017 जीता है। सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2017 यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कारों के लिए 43 देशों के लगभग 42 आवेदन थे। पाठकों को बता दें की यह तमिलनाडु में पहला मंदिर बन गया है जिसे यूएन मंडल से प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा।

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के बारे में :-

# यह मंदिर कावेरी और कोलिडाम नदियों के बीच एक द्वीप पर स्थित है।

# इसमें सात मुखबिर और 21 टावर हैं, जिसमें 236 फुट ऊंचा राजगोपरम शामिल हैं।

# श्री रंगनाथस्वालमी मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा क्रियाशील हिन्दू मंदिर माना जा सकता है क्योंकि इसका क्षेत्रफल लगभग 6,31,000 वर्ग मी (156 एकड़) है।

# रिपोर्टों के मुताबिक, जून 2014 में मंदिर का नवीकरण शुरू हुआ और यह परियोजना कई चरणों में की गई।

Provide Comments :


Advertisement :