Forgot password?    Sign UP
सूरत को मिला सर्वोत्‍तम शहरी बस सेवा पुरस्‍कार

सूरत को मिला सर्वोत्‍तम शहरी बस सेवा पुरस्‍कार


Advertisement :

2017-11-07 : हाल ही में, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने ‘सर्वोत्त म शहरी बस सेवा पुरस्कारर’ हेतु सूरत नगर निगम का चयन किया। सूरत नगर निगम ने 87 फीसदी निजी वाहन एवं ऑटो-रिक्शान प्रयोग कर्ताओं को शहरी बस सेवा का उपयोग करने के लिए आकर्षित करने में उल्ले8खनीय सफलता प्राप्त की, इसी आधार पर उसे पुरस्कृत किया गया।

लगभग 45 लाख की आबादी वाला सूरत शहर वर्ष 2014 तक तिपहिया एवं निजी वाहनों पर अत्यरधिक निर्भर था, तब बस त्व5रित परिवहन प्रणाली (बीआरटीएस) और शहरी बसों का परिचालन शुरू किया गया। वर्तमान में इस शहर में 28 मार्गों पर 275 शहरी बसों का परिचालन किया जा रहा है, जिनका किराया न्यूधनतम 4 रुपये से लेकर अधिकतम 22 रुपये तक है।

पर्यटन शहर मैसूर ने इसी वर्ष जून में 425 साइकिलों और 45 डॉकिंग केन्द्रों के साथ अपनी सार्वजनिक साइकिल साझा सुविधा का शुभारंभ किया। पिछले महीने तक 6400 से भी ज्याकदा सदस्यों का पंजीकरण किया जा चुका है। इसका किराया बेहद कम है। दो घंटे तक इस्तेतमाल करने के लिए सिर्फ 5 रुपये बतौर किराया शुल्क लिया जाता है।

अन्य पुरस्काैर विजेता इस प्रकार है...

मध्य प्रदेश : क्लेस्टइर आधारित बस पारगमन प्रणाली क्रियान्वित करने हेतु प्रशंसनीय शहरी जन पारगमन पहल

भोपाल : सार्वजनिक साइकिल साझा सुविधा शुरू करने हेतु प्रशंसनीय पहल

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा : प्रशंसनीय शहरी बस सेवा परियोजना पहल

अंडमान : महिलाओं हेतु विशेष बस सेवाएं शुरू करने के लिए प्रशंसनीय पहल

लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना : प्रशंसनीय शहरी जन पारगमन पहल

Provide Comments :


Advertisement :