
पंकज अडवाणी ने ISSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब जीता
2017-11-13 : हाल ही में, भारत के वरिष्ठ बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 12 नवंबर 2017 को दोहा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की पंकज अडवाणी ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर यह खिताब हासिल किया। यह पंकज अडवाणी का 17वां विश्व खिताब है। आडवाणी ने रसेल को 6-2 (0-155, 150-128, 92-151, 151-0, 151-6, 151-0, 150-58, 150-21) से हराया और इस तरह से 150-से अधिक फ्रेम में अपना खिताब बचाए रखा।
पंकज अडवाणी के बारे में :-
# पंकज अडवाणी का जन्म 24 जुलाई 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।
# वे स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं।
# पंकज ने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब वर्ष 2001 मे जीता।
# इससे पहले वे एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे।
# पंकज अडवाणी ने वर्ष 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
# पंकज आडवाणी ने वर्ष 2008 के और नौ बार के चैंपियन मार्क रसेल को हराकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की प्रतियोगिता जीती।