Forgot password?    Sign UP
UP सरकार ने गंगा सफाई हेतु नीदरलैंड के साथ समझौता किया

UP सरकार ने गंगा सफाई हेतु नीदरलैंड के साथ समझौता किया


Advertisement :

2017-11-14 : हाल ही में, गंगा सफाई हेतु यूपी सरकार ने नीदरलैंड सरकार के साथ समझौता किया। गंगा सफाई हेतु कानपुर में प्रोजेक्ट का शुभारम्भ 13 नवम्बर 2017 को किया गया। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 8 मिलियन यूरो खर्च का अनुमान है। नीदरलैंड के राजदूत अल्फांसस स्टोलिंगा और यूपी पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव पर्यावरण रेणुका कुमार की मौजूदगी में 13 नवम्बर 2017 को लैंडमार्क होटल में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता के अनुसार गंगा किनारे लगी टेनरियों को अब शिफ्ट करने की जरूरत नहीं होगी।

नीदरलैंड की संस्था सोलिडेरिडेड इस परियोजना में वहां के सरकार की माध्यम बनी, जिसका दफ्तर एम्सटर्डम में स्थित है। प्रमुख सचिव रेणुका कुमार के अनुसार नमामि गंगे के तहत नीदरलैंड की टीम कानपुर की टेनरियों और गंगा पर काफी दिनों से शोध कर रही थी। शोध के दरम्यान वैज्ञानिकों की टीम ने पाया कि टेनरियों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित करके गंगा में क्रोम और किसी भी तरह के केमिकल को जाने से रोका जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :