Forgot password?    Sign UP
विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया

विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया


Advertisement :

2017-11-14 : हाल ही में, दुनियाभर में विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर 2017 को मनाया गया। इस दिवस का विषय: महिलाओं और मधुमेह – एक स्वस्थ भविष्य के लिए हमारा अधिकार। पाठकों को बता दे की फ्रेडरिक बेटिंग के योगदान को याद रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ द्वारा 14 नवंबर को दुनिया के 140 देशों में मधुमेह दिवस मनाया जाता है। दिसंबर 2006 में मधुमेह को संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रमों में शामिल किया गया था। पहला विश्व मधुमेह दिवस वर्ष 1991 में मनाया गया था।

क्या है मधुमेह रोग?

# मधुमेह शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है।

# रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं।

# धमनियों में बदलाव होते हैं।

# इन मरीजों में आँखों, गुर्दों, स्नायु, मस्तिष्क, हृदय के क्षतिग्रस्त होने से इनके गंभीर, जटिल, घातक रोग का खतरा बढ़ जाता है।

# मधुमेह एक जानलेवा बीमारी है, और स्वास्थ्य संबंधी अन्य तमाम बीमारियों से जुड़ी हुई है।

Provide Comments :


Advertisement :