
PM मोदी ने फिलीपिंस में चावल अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया
2017-11-14 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2017 को फिलीपिंस के दौरे के दौरान उनके नाम पर रखे गये अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने ‘श्री नरेन्द्र मोदी रिसिलिएंट राइस फील्ड लैबोरेटरी’का उद्घाटन किया। उन्होंने आईआरआरआई जीन बैंक को चावल बीज की दो भारतीय किस्में सौंपीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलीपींस स्थित लॉस बनोस में अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (आईआरआरआई) का दौरा भी किया।
पाठकों को बता दें की आईआरआरआई एक महत्वपूर्ण शोध संस्थान है जो चावल विज्ञान के जरिए गरीबी और भुखमरी में कमी करने, चावल उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य बेहतर करने तथा खुशहाली बढ़ाने और भावी पीढि़यों के लिए चावल पैदावार हेतु अनुकूल माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।