
विश्व टेलीविजन दिवस (World Televistion Day) मनाया गया
2017-11-21 : हाल ही में, दुनियाभर में विश्व टेलीविजन दिवस 21 नवंबर 2017 को मनाया गया। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा नें 17 दिसंबर 1996 को 21 नवम्बर की तिथि को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप घोषित किया था। साथ ही पाठकों को यह भी बता दे की स्कॉटलैंड के इंजीनियर जेएल बेयर्ड ने 26 जनवरी 1926 को टीवी प्रसारण का प्रदर्शन किया। इसलिए उन्हें ही टीवी का आविष्कारक माना जाता है। एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2009 तक दुनिया के करीब 78 फीसदी घरों में कम से कम एक टीवी सेट होने का अनुमान है।