Forgot password?    Sign UP
200 सरकारी सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्प ‘उमंग’ की शुरुआत की गयी

200 सरकारी सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्प ‘उमंग’ की शुरुआत की गयी


Advertisement :

2017-11-24 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय साइबर स्पेस सम्मेलन में 23 नवम्बर 2017 को उमंग (UMANG) एप्प का शुभारंभ किया। इस एप्प के शुरुआत की घोषणा एक वर्ष पूर्व की गयी थी। उमंग एप्प की सहायता से लगभग सभी सरकारी कार्य घर बैठे किए जा सकेंगे। उमंग अर्थात् यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस को वर्ष 2016 में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने तैयार किया था। फिलहाल इस एप्प पर केन्द्र और राज्य सरकारों की 163 सेवाएं उपलब्ध हैं लेकिन और भी सुविधाओं को इससे जोड़ा जा रहा है।

उमंग (UMANG) एप्प के बारे में :-

# सरकार द्वारा जारी उमंग एप्प की सहायता से 200 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है।

# उमंग एप्प को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

# इस एप्प द्वारा पीएफ अकाउंट की जानकारी, मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जन्म प्रमाण पत्र, गैस बुकिंग, पासपोर्ट के लिए अप्लाई, पैन कार्ड, नेशनल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

# इस एप्प द्वारा डिजिटल इंडिया की सभी सेवाएं ली जा सकती हैं जिनमें आधार की लिंकिंग, डिजीलॉकर और पे-गवर्नमेंट जैसी सेवाएं शामिल हैं।

# उमंग एप्प की मदद से सीबीएसई के सभी छात्र परीक्षा सेंटर, परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी ले सकते हैं।

# इसके अतिरिक्त एनसीईआरटी के छात्र, टीचर, परिजन स्कूल तथा कक्षा के अनुसार कंटेंट देख सकते हैं।

# इन सुविधाओं के साथ ही सरकारी तौर पर दी जा रही फसल बीमा का लाभ भी उठाया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :