‘डाउन टू अर्थ’ पत्रिका ने ओजोन पुरस्कार जीता
2017-11-25 : हाल ही में, मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की 30 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पत्रिका “डाउन टू अर्थ” ने ओजोन अवार्ड जीता। समारोह कनाडा के मॉन्ट्रियल स्थित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मुख्यालय में आयोजित किया गया पत्रिका “डाउन टू अर्थ” को यह पुरस्कार ओजोन परत को लेकर की गई सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज हेतु प्रदान किया गया। पत्रिका “डाउन टू अर्थ” ने 25 वर्ष से अधिक समय तक ओजोन परत के मामले में सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज की। पाठकों को बता दे की ओजोन पुरस्कार ओजोन सचिवालय द्वारा प्रदान किया जाता है। ओजोन परत की कमी और जलवायु परिवर्तन के आसपास की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए “डाउन टू अर्थ” लगातार दुनिया को ओजोन कमी के खतरों के बारे में याद दिलाती रही है।