
SBI ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘योनो’ लॉन्च किया
2017-11-26 : हाल ही में, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) लांच किया। यह स्टेट बैंक का ओमनी चैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जो वित्त सेवा के साथ ही लाइफस्टाइल उत्पाद एवं सेवा प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य यह है की योनो (यू ओनली नीड वन) एप बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के अतिरिक्त उपभोक्ताओं को जीवन शैली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा। और इस प्लेटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को 14 श्रेणियों जैसे कैब बुकिंग, मनोरंजन, डाइनिंग, यात्रा और ठहरने, चिकित्सा आदि से जुड़ी सेवाए भी उपलब्ध होंगी।