Forgot password?    Sign UP
डेमी-ले-नेल-पीटर्स बनी मिस यूनिवर्स 2017

डेमी-ले-नेल-पीटर्स बनी मिस यूनिवर्स 2017


Advertisement :

2017-11-27 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने 26 नवम्बर 2017 को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। अमेरिका के लॉस वेगास में हुई इस प्रतियोगिता में विश्वभर की क़रीब 92 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। पाठकों को बता दे की भारत की तरफ से इससे पहले वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने ये उपलब्धि हासिल की थी। साथ ही पाठकों को यह भी बता दे की डेमी-ले-नेल-पीटर्स 66वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। डेमी-ले नेल-पीटर्स दक्षिण अफ्रीका की दूसरी मिस यूनिवर्स हैं। इससे पहले मार्गरेट गार्डिनर वर्ष 1978 में दक्षिण अफ्रीका की मिस यूनिवर्स बनीं थीं।

मिस यूनिवर्स ख़िताब के बारे में :-

# मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ समेत यह दुनिया की चार बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।

# इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952 में हुई थी और तब फिनलैंड की आर्मी कुसेला विजेता बनी थीं।

# यह खिताब भारत से दो ही सुंदरियां जीत सकी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :