Forgot password?    Sign UP
वेनेजुएला ने अमेरिकी नाकाबंदी से निपटने के लिए ‘पेट्रो’ डिजिटल मुद्रा शुरू की

वेनेजुएला ने अमेरिकी नाकाबंदी से निपटने के लिए ‘पेट्रो’ डिजिटल मुद्रा शुरू की


Advertisement :

2017-12-05 : हाल ही में, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मैडुरो ने यह घोषणा की है कि वेनेजुएला कड़े अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए पेट्रो नामक एक डिजिटल मुद्रा पेश करेगा। उन्होंने कहा कि वे वेनेजुएला के तेल, खनिज और सोने के भंडार द्वारा समर्थित एक क्रिप्टोकरेंसी पेट्रो की शुरुआत करेंगे। और साथ ही सरकार ने अमेरिकी प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रो से वेनेजुएला को वित्तीय लेनदेन करने और वित्तीय नाकाबंदी को दूर करने में मदद होगी।

पेट्रो के बारे में :-

# पेट्रो का समर्थन सोने, तेल और खनिज भंडार से होगा।

# वेनेजुएला सरकार को एक सूत्र या फार्मूला बनाना होगा जिसके द्वारा पेट्रो की एक निश्चित इकाई उन राशियों के एक निश्चित प्रतिशत के बराबर होगी।

Provide Comments :


Advertisement :