
UP सरकार ने किसान पाठशाला का उद्घाटन किया
2017-12-11 : हाल ही में, यूपी सरकार ने 05 दिसंबर 2017 को ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ यानी की “किसान पाठशाला” का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए शिक्षित एवं जागरुक किया जायेगा। इस योजना की शुरुआत विश्व मृदा दिवस पर की गयी। कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास इस पाठशाला के जरिए पहले चरण में मिट्टी के गिरते स्वास्थ्य को सुधारने के साथ सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में 10 लाख किसानों को जागरूक किया जाएगा।
मिलियन फॉरमर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के बारे में :-
# इस परियोजना के तहत किसानों को हाईटेक खेती करना सिखाया जाएगा।
# लगभग 15,440 ग्राम सभाओं के माध्यम से 10 लाख किसानों को पढ़ाया जाएगा।
# इस योजना की प्राथमिकता किसानों को आईटी सेक्टर से जोड़ना है।
# इस पाठशाला में किसानों को औद्योगिक, मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे तमाम क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
# पांच से नौ दिसंबर और 11 से 15 दिसंबर के बीच लगभग 15,440 हजार किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
# इस योजना के तहत कृषि मशीनरी और कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को ट्रेक्टर दिए गये।
# किसानों की समस्याओं और उनकी आय बढ़ाने के लिए तकनीकी स्तर के अधिकारियों और वैज्ञानिकों को मिलाकर एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी।
# जिला कृषि अधिकारी, सीडीओ, बीडीओ और सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मॉनिटरिंग का उत्तरदायित्व सौंपा जायेगा।