
भारत ने स्वयं को संक्रामक रोग ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया
2017-12-12 : हाल ही में, भारत ने 09 दिसंबर 2017 को स्वयं को आँखों के संक्रामक रोग ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा राष्ट्रीय ट्रेकोमा रिपोर्ट (2014-17) जारी करते हुए की गयी। यह भारत द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ट्रेकोमा रोग आँखों में होने वाला एक एक संक्रामक बैक्टीरिया संक्रमण है। यह आँख की ऊपरी पुतली की अंदरूनी सतह पर सूजन के कारण ग्रैन्यूलेशन द्वारा बनता है। इसके परिणामस्वरूप आँखों की रोशनी जा सकती है तथा अन्य विकार हो सकते हैं।
ट्रेकोमा के बारे में :-
# ट्रेकोमा आंखों की एक संक्रामक बीमारी है और विश्व स्तर पर संक्रामक अंधत्व का प्रमुख कारण है।
# खराब वातावरण में लगातार रहना, व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी तथा प्रदूषित पानी के संपर्क में आखों का रहना, इसके मुख्य कारण हैं।
# यह रोग नेत्रश्लेष्मला अर्थात् आखों की पुतली एवं पलकों के नीचे प्रभावित करता है।
# बार-बार ट्रेकोमा के होने से संक्रमण में बार-बार चोट लग जाती है जिससे आँखों की झिल्ली और पलकों पर बेहद घातक प्रभाव पड़ता है।
# इस रोग के लगातार लंबे समय तक बने रहने से कॉर्निया और अंधापन तक हो सकता है।