
स्वामी चिदानंद सरस्वती ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’ से सम्मानित किये गये
2017-12-12 : हाल ही में, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस (एआइएचएलएस) ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती सरस्वती को ‘ग्लोबल पीस अवार्ड’ से सम्मानित किया है। पाठकों को बता दे की उन्हें यह सम्मान विश्व में शांति का संदेश प्रसारित करने के लिए मिला है। इसके साथ परमार्थ निकेतन आश्रम से ही जुड़ीं और स्वामी चिंदानंद की शिष्या साध्वी भगवती सरस्वती को ‘शांति राजदूत सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।