Forgot password?    Sign UP
राजस्थान सरकार ने राजनैतिक कैदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देने का निर्णय लिया

राजस्थान सरकार ने राजनैतिक कैदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देने का निर्णय लिया


Advertisement :


2017-12-13 : हाल ही में, राजस्थान राज्य सरकार ने यह घोषणा की कि आपातकाल के दौरान जेल में बंद किये गये कैदियों को ‘लोकतंत्र सेनानी’ का दर्जा दिया जायेगा। राज्य के मंत्रिपरिषद ने राजस्थान के एमआईएसए और डीआईआर बंदी पेंशन नियम 2008 को 12 दिसंबर, 2017 को राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि, 2008 के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया। बता दें की अब तक जिन लोगों को मीसा और डीआईआर के तहत जेलों में बंद किया गया था उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा मासिक 12,000 रुपये पेंशन तथा 1200 रुपये भत्ता दिया जाता था। राजस्थान में इस प्रकार के कुल लोगों की संख्या 1050 है।

मंत्रिपरिषद के निर्णय के बाद देश की किसी भी जेल में बंद किए गये राजस्थानी व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इन लोगों को पेंशन सेवा की सुविधा प्राप्त करने के लिए संबंधित जेल अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। केवल एक स्वयं हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

Provide Comments :


Advertisement :