Forgot password?    Sign UP
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत को मिला 109वां स्थान

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत को मिला 109वां स्थान


Advertisement :

2017-12-15 : हाल ही में, ओकला द्वारा जारी किए गए नवम्बर स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 109वें स्थान पर है। वहीँ फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में भारत 76वां स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 की शुरुआत में मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65 एमबीपीएस थी। नवम्बर में यह स्पीड बढ़ कर 8.80 एमबीएपस हो गई। भारत में इस तरह से मोबाइल डाउनलोड स्पीड में 15 फीसद का इजाफा देखा गया।

पाठकों को बता दे की नवंबर 2017 में विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66 एमबीपीएस रही। फिक्स ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई। भारत में मोबाइल और फिक्स ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :