Forgot password?    Sign UP
अकाने यामागुची ने जीता दुबई सुपर सीरीज का खिताब

अकाने यामागुची ने जीता दुबई सुपर सीरीज का खिताब


Advertisement :

2017-12-17 : हाल ही में, भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार गईं। उन्हें जापान की अकाने यामागुची को तीन सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में 21-15,12-21,19-21 से हराकर खिताब जीता। इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया था। वहीं, दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।

बता दे की यह किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु की तीसरी हार है। वह पिछले साल रियो ओलंपिक और इस साल ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गईं थीं। इस मैच से पहले सिंधु का यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 5-2 था। इनमें शुक्रवार को ग्रुप चरण के आखिरी मैच की जीत भी शामिल थी, लेकिन आज भारतीय खिलाड़ी वैसा कमाल नहीं दिखा पाईं। यामागुची ने बेहतर खेल का नजारा पेश किया और वह दमखम के मामले में भी सिंधु से बेहतर साबित हुई।

Provide Comments :


Advertisement :