Forgot password?    Sign UP
श्री सैनी ने जीता मिस इंडिया-यूएसए (2017) का ख़िताब

श्री सैनी ने जीता मिस इंडिया-यूएसए (2017) का ख़िताब


Advertisement :

2017-12-18 : हाल ही में, वॉशिंगटन की रहने वाली भारतीय-अमेरिकी नागरिक 21 वर्षीय श्री सैनी ने इस बार मिस इंडिया-यूएसए (2017) का ख़िताब जीता है। मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखने वाली श्री अमेरिका में काफी समय से नस्ल आधारित भेदभाव और दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ अभियान चला रही हैं। और आगे भी अपनी यह सेवा जारी रखना चाहती हैं। वहीँ कनेक्टिकट की रहने वाली 22 साल की मेडिकल की छात्रा प्राची सिंह इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि उत्तरी कैरोलीना की फरीना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह फ्लोरिडा की निवासी कविता मल्होत्रा पट्‌टानी मिसेज़ इंडिया-यूएसए 2017 चुनी गई हैं। वहीं 17 साल की स्वप्ना मन्नम को मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 चुना गया है।

मिस इंडिया-यूएसए प्रतियोगिता के बारे में :-

# ‘मिस इंडिया-यूएसए’ भारत से बाहर भारतीय समुदाय के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे पुरानी सौंदर्य प्रतिस्पर्धा है।

# इसे 36 साल पहले न्यू यॉर्क में रहने वाले जाने-माने भारतीय-अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने शुरू किया था।

# यह प्रतिस्पर्धा अब इंडिया फेस्टिवल कमेटी के बैनर तले आयोजित होती है।

Provide Comments :


Advertisement :