
विराट कोहली बने भारत के मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी
2017-12-21 : हाल ही में, जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता शाहरुख खान को पछाड़कर इंडियन क्रिकेट कप्तान विराट कोहली देश के सबसे कीमती (valuable) सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपए हो गई है। ये शाहरुख की ब्रांड वैल्यू (679 करोड़ रुपए) से 243 करोड़ रुपए ज्यादा है। बता दे की सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू से जुड़ी रिपोर्ट ‘राइज ऑफ मिलेनियल्स: इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड’ से ये नतीजे निकले हैं। ग्लोबल फाइनेंस एडवाइजर और सेलिब्रिटी वैल्यूएशन फर्म डफ एंड फेल्प्स ने ये रिपोर्ट तैयार की है।
डफ एंड फेल्प्स पिछले तीन साल से इस तरह की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। पिछली दोनों रिपोर्ट में शाहरुख खान ही पहले नंबर पर रहे थे। पहली रिपोर्ट में कोहली चौथे नंबर पर थे, दूसरी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर और इस बार टॉप पर गए। 2016 की रिपोर्ट में शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 838 करोड़ रुपए और कोहली की ब्रांड वैल्यू 592 करोड़ रुपए थी। इस बार की रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण (595 करोड़ रुपए) तीसरे नंबर पर, अक्षय कुमार (300 करोड़ रुपए) चौथे पर और रणवीर सिंह (269 करोड़ रुपए) पांचवें नंबर पर हैं।