Forgot password?    Sign UP
IPS ओम प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश के नए DGP के रूप में नियुक्त किया गया

IPS ओम प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश के नए DGP के रूप में नियुक्त किया गया


Advertisement :

2017-12-31 : उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी सुलखान आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनकी जगह 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह यूपी के नए डीजीपी होंगे। बता दे की ओपी सिंह इस समय केंद्र में सीआईएसएफ में महानिदेशक हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनको मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए। आपको बता दें कि सुलखान सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। 1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह बिहार के रहने वाले हैं। उनके पास उत्तर प्रदेश में काम करने का अनुभव रहा है।

वह मुरादाबाद , लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, अल्मोड़ा, लखनऊ, इलाहाबाद में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। लखनऊ के तो वो 3 बार एसएसपी रह चुके हैं। इसके अलावा आजमगढ़ और मुरादाबाद के डीआईजी और मेरठ जोन के आईजी के रूप में भी कार्यभार संभाल चुके हैं। दरअसल योगी सरकार को एक ऐसे पुलिस अधिकारी की जरूरत थी जो 2019 तक पुलिस विभाग की काम संभाल सके। इस लिहाज से ओपी सिंह बेहद फिट बैठते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :