सऊदी अरब तथा यूएई में पहली बार वैट लगाया गया
2018-01-02 : इससे पहले अब तक खाड़ी देशों में वैट नहीं लगाया जाता था लेकिन अब पहली बार सऊदी अरब तथा यूएई में भी वैट लगाया गया है। नये वर्ष की शुरुआत में 1 जनवरी 2018 से टैक्स-फ्री कहे जाने वाली खाड़ी देशों में भी वैट लगाया जाना आरंभ किया गया। पाठकों को बता दे की खाड़ी देशों में सऊदी अरब तथा यूएई पहले दो देश हैं जहां वैट लगाया गया है। इन देशों की सरकार ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए यह टैक्स लगाने का निर्णय लिया। इन देशों में खाने-पीने की वस्तुओं, कपड़े, पेट्रोल, फोन, पानी और बिजली के बिलों के साथ ही होटलों में बुकिंग पर वैट लगाया गया है।