
एसआर मरडी बने हिमाचल के नए डीजीपी
2018-01-09 : हिमाचल प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने आखिरकार डीजीपी सोमेश गोयल को हटा ही दिया। कोटखाई गैंगरेप और मर्डर के बाद से निशाने पर आए सोमेश गोयल की जगह सीता राम मरडी अब प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। डीजी होमगार्ड सीताराम मरडी को सूबे का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। नई सरकार के गठन के बाद से ही गोयल को हटाने की खबरें चल रही थी। दरअसल, कोटखाई प्रकरण से चंद पहले ही सोमेश गोयल ने डीजीपी का कार्यप्रभार संभाला था। इस मामले में विवाद होने के बाद हिमाचल पुलिस की छवि काफी खराब हुई थी।
यहां तक कि भाजपा ने चुनाव के दौरान डीजीपी की आयोग से शिकायत भी की थी। इसके बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तभी कहीं ना कहीं यह तय हो गया था कि गोयल को उनके पद से हटाया जाएगा। आखिरकार सोमवार देर शाम को सरकार ने सोमेश गोयल की डीजीपी पद से छुट्टी कर दी। एक बैच जूनियर रहे डीजीपी संजय कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वरिष्ठता और कांग्रेस सरकार से नजदीकी होने के चलते डीजी जेल सोमेश गोयल को डीजीपी बनाया था। उस दौरान भी मरडी का नाम दौड़ में था, लेकिन गोयल को डीजीपी बनाया गया था।