
ऋषभ पंत बने T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
2018-01-14 : दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 14 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली टी20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक बना नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। बता दे की टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था। पंत ने इस तरह रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पिछले माह श्रीलंका के खिलाफ इंदौर मे खेले गये टी20 मैच में 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था।