Forgot password?    Sign UP
PM मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में ऑयल रिफाइनरी का उद्घाटन किया

PM मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में ऑयल रिफाइनरी का उद्घाटन किया


Advertisement :

2018-01-17 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी 2018 को राजस्था न के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्थांन रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर एक उत्सा0हपूर्ण सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। बता दे की बाड़मेर में लगभग 4 अरब बैरल भूमिगत तेल की खोज की गई है। बाड़मेर की पचपदरा में स्थापित की गयी इस रिफाइनरी से प्रतिदिन 200 कुओं से लगभग 1.75 लाख बैरल तेल उत्पादन किया जाएगा। यह ऑयल रिफाइनरी पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी होगी।

रिफाइनरी की क्षमता वार्षिक 90 लाख टन कच्चा तेल रिफाइन करने की है। इस रिफाइनरी से संशोधित किया गया 25 लाख टन कच्चा तेल बाड़मेर में और बाकी का 65 लाख टन कच्चा तेल गुजरात से आएगा। इसमें रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स भी होगा। पहले बाड़मेर का कच्चा तेल रिफाइन होने के लिए गुजरात जाता था, पचपदरा में पेट्रोकैमिकल हब बनने से तेल रिफाइन होकर 6 पेट्रोलियम उत्पादों में बदल जाएगा जो बीएस-6 मानक के अनुसार होगा।

Provide Comments :


Advertisement :