
फेक न्यूज़ के खिलाफ ब्रिटेन ने सुरक्षा ईकाई का गठन किया
2018-01-25 : हाल ही में, ब्रिटेन की सरकार ने 24 जनवरी 2018 को फेक न्यूज़ की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नयी ‘राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद इकाई’ बनायी है। इस समय सभी देशों की भांति ब्रिटेन में भी सोशल मीडिया तथा इन्टरनेट के अन्य साधनों के जरिये फेक न्यूज़ तेजी से बढ़ रहा है। फेक न्यूज का जिक्र पूरी तरह झूठी सूचना, तस्वीर या वीडियो, जानबूझकर दुष्प्रचार किये जाने और लोगों के बीच भ्रम या गलतफहमी फैलाने के संदर्भ में किया जाता है। ब्रिटेन में आरंभ की गयी नई सुरक्षा इकाई देश की रक्षा क्षमताओं की व्यापक समीक्षा का हिस्सा है। सरकार इसके जरिए आपस में जुड़ी, जटिल चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद का और बेहतर इस्तेमाल करेगी।
क्या है फेक न्यूज़? जानिये.....
जैसा कि नाम से ही पता चलता है इसके अंतर्गत झूठी अथवा खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। मसलन आंकड़ों, रिपोर्ट एवं तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे सोशल मीडिया अथवा अन्य स्रोतों द्वारा फैलाया जाता है। एसोसिएटेड प्रेस ने यह बात स्वीकार की है कि उसकी कुछ ऐसी ख़बरें भी थीं, जो न्यूज़ नहीं थीं। इसलिए एपी ने एक नया न्यूज़ फीचर शुरू किया है, नॉट रियल न्यूज। इसके तहत ऐसी फेक न्यूज़ का पर्दा़फाश किया जाएगा जो ट्वीटर या दूसरे प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं।