
बेन स्टोक्स बने IPL-2018 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी
2018-01-28 : हाल ही में, IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के 11वें सीजन के लिए दो दिन तक चली प्लेयर्स ऑक्शन रविवार को खत्म हो गई। इस ऑक्शन में 8 अलग-अलग टीमों ने मिलकर करीब 432 करोड़ रुपए खर्च करके 169 प्लेयर्स को खरीदा। बता दे की पिछले साल की तरह इस बार भी बेन स्टोक्स सबसे महंगे क्रिकेटर बने। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीँ भारत की ओर से जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले प्लेयर रहे। उन्हें राजस्थान ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा।
देखने वाली बात यह रही की दो राउंड तक अनसोल्ड रहे क्रिस गेल को तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 2 करोड़ में खरीद लिया। ऑक्शन के दूसरे दिन 20 लाख की बेस प्राइस वाले गौतम कृष्णप्पा 31 गुना ज्यादा कीमत पर सोल्ड हुए। शनिवार को हुई पहले दिन की ऑक्शन में कुल 78 क्रिकेटर्स बिके थे।