
पांच सांसदों को ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया
2018-01-31 : हाल ही में, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी समेत पांच सासंदों को 29 जनवरी 2018 को ‘उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार’ के लिए चुना गया। इनके अलावा जिन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया है, उनमें मणिपुर की राज्यपाल और पांच बार की राज्यसभा सांसद नजमा ए. हेपतुल्ला वर्ष 2013 के लिए, भाजपा के लोकसभा सदस्य हुक्मदेव नारायण यादव वर्ष 2014 के लिए और 5 बार के राज्यसभा सदस्य लोक बीजू जनता दल के भर्तृहरी महताब वर्ष 2017 के लिए शामिल हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी को क्रमश: वर्ष 2015 और वर्ष 2016 के लिए चुना गया है।
उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के बारे में :-
# उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार वर्ष 1995 में शुरू किए गए थे।
# यह पुरस्कार अभी तक 18 सांसदों को प्राप्त हुआ है।
# आईपीजी द्वारा यह पुरस्कार पाने वाले पहले सदस्य समाजवादी जनता पार्टी के चंद्रशेखर थे।
# यह समूह भारत के अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के रूप में भी कार्य करता है।