Forgot password?    Sign UP
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात उत्पादक वाला देश

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात उत्पादक वाला देश


Advertisement :

2018-02-02 : हाल ही में, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात उत्पादक देश बन गया है। उसने कच्चे इस्पात उत्पादन के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) की रिपोर्ट में यह बात कही गई। चालू साल के पहले दो माह में भारत का इस्पात उत्पादन 1.45 करोड़ टन रहा है। भारत पिछले पांच साल से इस्पात उत्पादन में चीन, जापान और अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा था।

विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-फरवरी में भारत की इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर सबसे अधिक यानी 7.6 प्रतिशत रही। इस दौरान वैश्विक वृद्धि सिर्फ 0.6 प्रतिशत रही। वैश्विक उत्पादन 12.76 करोड़ टन रहा। चीन 2017 में 83.17 करोड़ टन इस्पात उत्पादन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना हुआ है। इसके पिछले साल उसका इस्पात उत्पादन 78.69 करोड़ टन था। इस दौरान 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Provide Comments :


Advertisement :